इंडिरो का 2025 में 100 से अधिक साझेदारियों का लक्ष्य

व्यापार बदनापुर, (सं)। इंटरनोवो वेंचर्स के तहत प्रमुख बी2बी2सीबी2बी लेंडिंग प्लेटफार्म, इंडिरो ने वित्त वर्ष 25 में 100 से अधिक साझेदारियों साझेदारियों का लक्ष्य तय किया है। यह महत्वाकांक्षी योजना फिन टेक की उसकी विस्तार भारत भर में वितरकों और वित्तीय संस्थानों तक पहुंच देने के अभियान में अहम भूमिका निभाएगी। इंडिरो लेंडिंग नेटवर्क B2B2C की नए और आधुनिक पद्धति के तहत वितरण की प्रचालनों को गति प्रदान कर रहा है। यह प्लेटफार्म वितरकों को कुशलतापूर्वक ग्राहकों को जोड़ने और दुर्लभतम क्रेडिट मूल्यांकन तक पहुंच में सहायक साबित होगा, ताकि लोन के आवेदन की डिजिटल रूप में तेजी के साथ उपयुक्त फाइनेंसिंग की पहचान की जा सके। यह प्लेटफार्म फंडर्स को मार्केटिंग संसाधनों और भारत भर में उनके वितरण तंत्र की गहन और निष्पक्ष मूल्यांकन तक पहुंच प्रदान करेगा। इंडिरो लेंडिंग नेटवर्क बड़े पैमाने पर वित्तीय संस्थानों के साथ संरचित लोन और इसके साथ ही क्रेडिट मूल्यांकन की नई दिशा को गति दे रहा है। वित्त वर्ष 25 के लिए इसका लक्ष्य 25 राज्यों में 100 क्रेडिट संस्थाओं को जोड़ना और सभी वितरकों के साथ संधारणीय और आधुनिक साझेदारियों की ओर बढ़ना है। इस कंपनी ने अभी तक 25 से अधिक साझेदारियों को साकार किया है और यह सभी व्यावसायिक और वित्तीय संस्थानों के साथ कार्यरत ब्रांड के तहत चल रही है।

Published at Navbharat Times

फिनटेक द्वारा बांटे गए पर्सनल लोनों में 62% हिस्सेदारी: डिजिटल युग की वित्तीय सफलता और चुनौतियाँ

बीती छमाही 62% पर्सनल लोनसिर्फ फिनटेक यानी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनियों ने बांटें। एप के जरिये आसान शर्तों पर कर्ज मिलने से इनकी लोकप्रियता बढ़ी है, लेकिन ब्याज दर बैंकों के मुकाबले ज्यादा होती है। सितंबर 2023 तक कुल पर्सनल लोन में फिनटेक की हिस्सेदारी बढ़कर एक तिहाई हो गई। फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर्स एम्पावरमेंट (फेस) के मुताबिक, अप्रैल 2018 के बाद फिनटेक ने देश में 2 लाख करोड़ से ज्यादा के पर्सनल लोन बांटे। सितंबर 2023 तक 5 साल 5 महीनों में 71 फिनटेक एनबीएफसी की इस बाजार में हिस्सेदारी दोगुनी हो गई। फेस की सीईओ सुगंध सक्सेना ने बताया कि करीब एक तिहाई बाजार हिस्सेदारी के बावजूद कुल बकाया पर्सनल लोन (रकम) में फिनटेक का शेयर महज 5 फीसदी है। 62% पर्सनल लोन सिर्फ डिजिटल प्लेटफॉर्म से बंटे 33% ग्राहक 35 साल से कम के फिनटेक से लेने वाले करीब एक तिहाई ग्राहक 35 साल से कम के हैं इनके पर्सनल लोन का टिकट साइज 50 हजार से ऊपर निकल गया है डिजिटल लोन में 40% हिस्सेदारी छोटे, 35% मझोले शहरों की है 50,000 से कम के लोन लेने वालों पर पहले ही 4 से ज्यादा लोन

Published at Dainik Bhaskar